विधायक भानु ने सगमा प्रखंड कार्यालय में विकास योजनाओं का समीक्षा , मनरेगा कर्मियों की लगाई क्लास--राम मनोज मिश्र की रिपोर्ट

  विधायक भानु प्रताप शाही ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन सभागार में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की बैठक के दौरान विधायक ने पदाधिकारियों व कर्मियों को अपने प्रणालियों में सुधार लाने की नसीहत दी, उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारियों व कर्मियों के काफी मनमानी चल रही है अगर इस पर सुधार नहीं हुई तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि यह पहली चेतावनी है अगर अपने आप में सुधार नहीं लाते हैं तो कार्यवाई करने  के लिए तैयार हो जाएं। समीक्षात्मक बैठक में उन्होंने विभाग वार समीक्षा की तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान विधायक ने कोरोना टीकाकरण से संबंधित जानकारी लेते हुए टीकाकरण के गति को बढ़ाने का निर्देश देते हुए वीडिओ दीपक मींज को सभी मुखिया व वार्ड पार्षद के साथ बैठक कर टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया । साथ ही कहा कि टीकाकरण के प्रति मुस्लिम समुदाय में भ्रम की स्थिति बन गया है। इसे दूर करने के लिए मुस्लिम बाहुल्य गांव के सदर के साथ बैठक कर टीकाकरण के प्रति रुझान को बढ़ाने की आवश्यकता है। जबकि खाद्य आपूर्ति विभाग में कॉम राशन देकर अधिक पैसा वसूल लेने की शिकायत को देखते विधायक ने कड़ी फटकार लगाते हुए इसमें सुधार लाने की चेतावनी दी । कहा कि गरीब जनता के हक पर डाका डालने को बख्शा नहीं जाएगा । इसमें सुधार नहीं होने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। वहीं मनरेगा योजनाओं में चल रहे पैसा लेन देन को गंभीरता से लेते हुए मनरेगा कर्मियों को जमकर फटकार लगाया तथा सुधार लाने का निर्देश दिया वहीं शाही ने वीडिओ से इस पर अभिलंब रोक लगाने की बात कही उन्होंने बीडीओ को कहा कि मुझे कुछ करने के लिए बाध्य न होना पड़े अन्यथा इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन लंबित रहने की शिकायत पर संबंधित विभाग के लोगों से कहा कि पेंशन कमजोर वर्ग के लिए वरदान है इससे एक सप्ताह के अंदर स्वीकृति कर मुझे सूचित करें। बैठक में वीडिओ दीपक मींज, सीओ सुनील कुमार  ,बीईईओ विजय पांडे, प्रधान सहायक चौहांस एक्का, बीपीओ सह सहायक अभियंता, उज्जवल अग्रवाल ,कनीय अभियंता, अभिषेक सिंह चौहान, चंद्रशेखर चौबे, संदीप सिंह, कुंदन दुबे सहित सभी विभाग के पदाधिकारियों के अलावे प्रमुख प्रतिनिधि ,अजय साह ,मंडल अध्यक्ष, दिलीप यादव ,सांसद प्रतिनिधि ,राजेंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि ,धर्मजीत यादव, बबलू ठाकुर उपस्थित थे ।







Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa