नये थाना प्रभारी अजीत कुमार मुण्डा को समाज सेवी मुकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शिष्टाचार मुलाकात किया गया--रविंद्र कुमार ठाकुर की रिपोर्ट

 पलामू जिले के पांकी प्रखंड के पिपराटांड के नये थाना प्रभारी अजीत कुमार मुण्डा को लोहरसी पंचायत के समाज सेवी मुकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शिष्टाचार मुलाकात किया गया। बताते चलें कि नव पदस्थापित थाना प्रभारी अजीत कुमार मुण्डा ने सोमवार को पदभार संभाला।श्री मुण्डा ने कहा कि आप सबो के सहयोग से क्षेत्र को अपराध व उग्रवाद मुक्त कर क्षेत्र में अमन चैन व शांति बहाल करना मेरी पहली प्राथमिकता है।मुलाकात के दौरान मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि शांति व्यवस्था और सुरक्षा में हम सभी लोग आपको भरपूर सहयोग करेंगे।आम आवाम में आपको आने से काफी हर्ष व्याप्त है।नव पदस्थापित थाना प्रभारी को समाज सेवी ने उन्हें स्वागत किया।मुलाकात के दौरान थाना प्रभारी ने भी आश्वासन देते हुए कहा कि आप सबों का सहयोग चाहिए ।मौके पर समाज सेवी मुकेश कुमार गुप्ता, अरविंद राम, संजय राम समेत कई लोगों ने  थाना प्रभारी को स्वागत किया।




Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda