भवनाथपुर, खरौंधी, केतार तीनो प्रखण्ड के विजली के लचर व्यवस्था को लेकर प्रेसवार्ता --अयोध्या कुमार का रिपोर्ट

 भवनाथपुर भाजपा गढ़वा जिला पिछड़ा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष संजय यादव के आवास में अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी ने भवनाथपुर, खरौंधी, केतार तीनो प्रखण्ड के विजली के लचर व्यवस्था को लेकर सोमवार को प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि बिजली  विभाग के अधिकारी एवं बिजली कर्मी के लापरवाही और झारखण्ड सरकार के अक्षमता के कारण तीनो प्रखण्ड में बिजली नही मिल पा रही है बिजली विभाग के जेई और कर्मचारियों की मोबाइल बंद रहता है और पावर सब स्टेशन का नम्बर भी नेटवर्क से बहार बताता है जब की भवनाथपुर के लिए पदस्थापि जूनियर इंजीनियर महादेव एवं लाइन मैन लक्षमी नारायणजो भवनाथपुर न रहकर  श्रीबंशीधर नगर रहते है और जान बूझ कर तीनो प्रखण्ड के साथ सौतेला व्योवार किया जा रहा है। जिस से यहाँ के जनता में आक्रोश है। हमने बिजली विभाग के एसडीओ से मांग किया कि लॉक डाउन के बाद यहा पदस्थापित बिजली कर्मियों को दूसरे जगह पर किया जाए। है अगर विजली में सुधार नही हुई तो लॉकडाउन के बाद जनता के साथ   आंदोलन करेंगे। प्रेसवार्ता में संजय यादव, मनोज यादव,राकेश रवि, राम पवन विश्वकर्मा  उपस्थित थे।

                              



Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa