उपायुक्त श्री राजेश कुमार पाठक के निर्देश पर आज दिनांक 1 जून 2021 को सदर प्रखंड के दूबे मरहटिया पंचायत के हाई स्कूल में कोविड-19 टीकाकरण बनाया गया है। जहां आज पहले दिन 50 से अधिक व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर कुमुद झा ने बताया कि पहले यह टीकाकरण केंद्र करुआ कला पंचायत में स्थापित था। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि लोग वहां नहीं पहुंच रहे हैं ऐसे में उक्त टीकाकरण केंद्र को दूबे मरहटिया पंचायत में शिफ्ट कर दिया गया। जहां अधिक से अधिक व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा कुमुद झा तथा अंचल अधिकारी गढ़वा मयंक भूषण के द्वारा टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण भी किया गया । उन्होंने टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण हेतु मौजूद व्यक्तियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें अपने आस-पड़ोस के लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है, भ्रांतियों में ना फंसे और समय रहते लोग टीकाकरण केंद्र की ओर रुख करें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि निश्चित समयावधि के भीतर वैक्सीन की दोनों डोज लेना अति आवश्यक है।