विधायक भानू प्रताप साही ने प्रखंड कर्मियों के साथ कि समीक्षा बैठक भ्रष्टाचार में संलिप्त की शिकायत पर कर्मियों की लगाई क्लास...बिंदु कुमार की रिपोर्ट

क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने  प्रखंड कार्यालय के सभागार में कोरोना वैक्सीनेशन और प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं की प्रखंड कर्मियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक की शुरुआत करते हुए विधायक ने आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुमुद रंजन से वैक्सीनेशन का रिपोर्ट पूछा, जिसके जवाब में डॉक्टर ने 3225 लोगों का वैक्सीनेशन होने की बात कही। वही बीडीओ से पूछने पर 4300 व्यक्तियों का टीकाकरण करने की बात सामने आई ।दोनों के रिपोर्ट में 1000 का गड़बड़ी पाए जाने पर विधायक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए वैक्सीनेशन की स्थिति हर प्रखंडों से बद से बदतर बताया । कहा की डंडई प्रखंड में लगभग 10% वैक्सीनेशन का कार्य होना प्रखंड के कर्मियों की लापरवाही को दर्शाता है। कहा की प्रखंड कर्मी वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को सफल बनाने में थोड़ा भी रुचि नहीं ले रहे हैं। तत्पश्चात रारो तथा लवाही पंचायत के पंचायत सचिव नरेश ठाकुर पंचायत में लगी टीकाकरण और पंचायत में वोटरों की संख्या नहीं बता पाए। तसरार तथा पचौर पंचायत के पंचायत सेवक परमानंद राम ने भी पंचायत के टीकाकरण की स्थिति विधायक को नहीं बता सके। झोतर और जरही पंचायत के पंचायत सेवक तोहिद आलम का भी यही हाल रहा। जबकि पंचायत सेवकों से मनरेगा योजना से बन रहे पशु शेड, कूप निर्माण सहित अन्य योजनाएं फटाफट बता दिए। जिस पर विधायक ने उक्त लोगों पर बरस पड़े और फटकार लगाते हुए वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लगभग 5 वर्षों से अपने पंचायत में थमे रहे पंचायत सेवक और रोजगार सेवक को अपने अपने पंचायत का जनसंख्या और वोटरों की संख्या तक मालूम नहीं है। ऐसे लोगों को प्रखंड में रहने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने ऐसे कर्मियों को वीडियो को तबादला का अनुशंसा करने का निर्देश दिया। कहा कि सारा देश वैक्सीनेशन पर फोकस किए हुए हैं और आप लोग का ध्यान कहीं और है।विधायक भानु प्रताप शाही ने खेद व्यक्त करते हुए कहा प्रखंड में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य बहुत धीमा है। इसमें तेजी लाने की आवश्यकता है। जिससे प्रखंड में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य हो सके। प्रखंड में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिये मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि, प्रखंड प्रतिनिधि, डीलर तथा सभी धर्म गुरुओं को लोगो को जागरूक करने की जिम्मेदारी दे। कोरोना वैक्सीन पूर्णरूप से सुरक्षित है। वैक्सीन से ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। प्रखंड मे जो लोग वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया या पंचायत में भ्रम फैला रहे हैं। उसके विरुद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करे। साथ ही प्रखंड के लोगो को जागरूक करने के लिये व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार करने को निर्देश दिया।इसके अलावे उपस्थित लोगों से अपने आसपास के लोगों को जागरूक कर  वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग करने का भी अपील करें। तत्पश्चात विधायक भानु ने इसी तरह से समीक्षात्मक बैठक में उन्होंने विभाग वार समीक्षा की तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। विधायक ने बीडीओ से कहा प्रखंड कर्मियों के विरुद्ध प्रखंड वासी लगातार शिकायत मेरे पास कर रहे है। मनरेगा योजना, दाखिल खारिज, पेंशन स्वीकृति मे कर्मियो द्वारा लोगो से पैसा लिया जा रहा है। मनरेगा योजना का कुआं, रोड, सेड सहित कई योजनाओ के मटेरियल पेमेंट में भेन्डर द्वारा 40 प्रतिशत काटकर लाभुकों को भुगतान किया जा रहा है। जबकि किसी भेंडर के पास बालू, छड़, गिट्टी, ईट नही है। इसके वावजूद भी सारा सामान का भाउचर दिया जा रहा है।   बिना अर्हता पूरा किए भेंडर बने बैठे हैं । साथ ही बताया पशु शेड ऐसे लाभुकों को दिया जा रहा है जिसके पास एक भी गाय नहीं है। प्रधानमंत्री के महत्वकांक्षी योजना जो कि हर गरीबों को घर देना है उस प्रधानमंत्री आवास में भी कर्मियों द्वारा पैसा वसूली कर गरीबों की हक मारने की लगातार शिकायत आ रही है।इस बिंदु पर उन्होंने बीपीओ राहुल कुमार को भी जमकर फटकार लगाई।उधर राशन वितरण में भी काफी गड़बड़ी की शिकायत लगातार मिल रही है।जिसपर विधायक ने एमओ बालकृष्ण शर्मा को भी कड़ी फटकार लगाते हुए  कहा कि प्रधानमंत्री जी के द्वारा जो अतिरिक्त राशन दिया जा रहा है वह कहीं नहीं बट रहा है सारा राशन डीलर डकार जा रहे हैं और आप बेखबर है।इन सभी चीजों पर अविलंब रोक लगनी चाहिए। उन्होंने सभी कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। आप लोग अपना लेनदेन की दुकान बंद कर दीजिए। कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आप सभी  सुधर जाइए वरना दूसरी बार समीक्षा बैठक में मैं चुपचाप बात नहीं करूंगा सीधे आप लोग को जनता को हवाले कर दूंगा,अगर मेरे क्षेत्र में काम करना है तो ईमानदारी से करें अन्यथा आप अपना ट्रांसफर दूसरे क्षेत्र में करा लें।  इसके पश्चात उन्होंने ग्रामीणों की शिकायतें सुनी। जिसमें मंडल प्रभारी पंकज विश्वकर्मा ने विधायक को बताया कि पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक अपने कार्यालय में कभी भी उपस्थित नहीं रहते हैं। जिससे आम जनता को उन लोगों से काम कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन लोगों का अपने क्षेत्र में कार्यालय होते हुए भी कार्यालय पर हमेशा ताला लटका रहता है। जिस पर विधायक ने वीडियो,पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक को चेतावनी देते हुए अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने की निर्देश दिया है। अब देखना यह है कि इस समीक्षा बैठक में विधायक ने जो निर्देश दिया है वह निर्देश प्रखंड कर्मी कितना पालन करते हैं और जनता को कितना सहयोग मिलता है। इस समीक्षा बैठक में  प्रधान सहायक अभयानंद कुमार, बिजली विभाग के जेई देववंश ठाकुर,  मुकेश कुमार दुबे, अंचलाधिकारी चोना राम हेंब्रम, सहायक अजीत कुमार , सहित विभिन्न विभाग से आए हुए पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि के साथ-साथ विधायक प्रतिनिधि दिनेश राम भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रवण चंद्रवंशी,अलख निरंजन प्रसाद सहित कई लोग उपस्थिित थे।





Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa