गढ़वा /कांडी : कैंप मोड में टीकाकरण अभियान के तहत कांडी प्रखंड के पतीला एवं चोका गांव में गुरुवार को 40 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
वैक्सीन 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगाई गई।
टीकाकरण अभियान के तहत पतीला गांव में पहली बार कोरोना का टीका लगाया गया।
इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलाला दुबे एवं कांडी मंडल महामंत्री शशि रंजन दुबे ने एक दर्जन लोगों को टीकाकरण के लिए प्ररित कर बजरंगबली स्थान लाये जहां लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
जिन लोगों का टीकाकरण किया गया उनमें बैजनाथ पांडेय,कामेश्वर प्रसाद, राजू कुमार,अनुज पांडेय, परी देवी,मणिकराज कुंवर,कमलेश पांडेय,प्रभावती कुंवर,पूनम देवी,उदयनाथ पांडेय, वेदंती देवी,सीता महतो व जनेश्वर महतो का नाम शामिल है।
सीएचओ सोनिया कुमारी के देखरेख में एएनएम कंचना कुमारी द्वारा लोगों को वैक्सीन लगाई गई।