डंडई प्रखंड के सोनेहारा पंचायत में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम गढ़वा के नेतृत्व में तारक ब्रह्मा श्री आनंदमूर्ति जी के 100वाॅ वर्षगांठ मनाया गया| इस दौरान सोनेहरा बजार में निःशूल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. कैम्प में सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया| मेडिकल कैंप का आयोजन दिल्ली सेक्टर के सेक्टोरियल अमर्ट सेक्रेटरी आचार्य अवनींद्रानंद अवधूत द्वारा किया गया| आचार्य अवनींद्रानंद ने बताया कि आनंद मार्ग के टीम द्वारा पूरे भारत में गरीब, असहाय, को भोजन वस्त्र व निःशूल्क स्वास्थ्य की जांच कर दवा देने का लक्ष्य रखा है | आज जिस गरीब अनाथ का कोई नहीं उसका आनंद मार्ग के टीम अवश्य मदद करेगी| स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित प्रोफेसर रामा मेहता ने बताया कि आनंद मार्ग के टीम द्वारा पिछड़े क्षेत्र में पहुंचकर अस्वस्थ लोगों को निः शुल्क दवा देना बहुत ही सराहनीय पहल है| शिविर में इलाज के साथ-साथ लोगों को कोविड-19 से बचने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी बताया गया| मौके पर डॉ राजकुमारह साह, डॉ रामानुज प्रसाद, डॉ लाल मोहन, सिंटू कुमार, महेंद्र प्रसाद, रजत देव, मधुमंगल देव,रागिनी कुमारी, सुचित्रा देवी ,सहित कई लोग उपस्थित थे