कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत घुरुआ स्थित साप्ताहिक बाजार व कांडी बाजार सोमवार को पूर्ण रूप से बंद रहा। बीडीओ जोहन टुडू व थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने दो बजे के बाद घुरुआ बाजार समेत कई अन्य बाजारों का जायजा लिया। ज्ञात हो कि शनिवार को गरदाहा बाजार में जबरदस्त भीड़ थी, जहां लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा दी गयी थीं। यह खबर प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से दिखाई गई थी। खबर का असर हुआ कि कांडी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जोहन टुड्डू व थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने क्षेत्र में लॉक डाउन के पालन होने या नहीं होने को लेकर निरीक्षण किया। देखा गया घुरुआ बाजार क्षेत्र वीरान दिखा। वहीं कांडी में आवश्यक दवा दुकानें खुली थीं, जबकि अनावश्यक दुकानें बंद थीं। निरीक्षण कर रहे द्वय पदाधिकारियों ने अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन सभी लोग सख्ती से करें।