गढ़वा जिला के वरिष्ठ समाजसेवी सह मदरसा तबलीगुल इस्लाम के सदर डॉ यासीन अंसारी ने अपील करते हुए कहा कि मुफ्तियानएदीन द्वारा ऐलान किया गया है की ईद की नमाज सभी लोग अपने - अपने घर में अदा करें। उन्होंने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर इस बार बहुत ही खतरनाक है। इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए थोड़ी सी सावधानी बरतें। किसी की छोटी सी गलती की वजह से खतरनाक नतीजा सामने आ सकता है। उन्होंने कहा कि कहा भी गया है की लम्हों ने खता की सदियों ने सजा पाई। एक क्षण की गलती से एक लंबी अवधि तक पश्चाताप का मौका न दें। इसलिए वे सभी लोगों से अपील करते हैं इस ईद के मौके पर अपने अपने घरों में रहें और नमाज अदा करें।सतर्क रहें, घर पर रहें और सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा है कि कोरोना की महामारी के कारण हमारा देश संकट से गुजर रहा है। इसी के मद्देनजर राज्य में लॉक डाउन में पूरी तरह से छूट नहीं मिली है। जैसे किसी भी धर्मस्थल पर पाबंदी है। अब हमारे देश में कोरोना महामारी एक विशाल रूप ले चुकी है। यह बहुत तैजी से फैल रही है। इसीलिए जैसा कि अब तक जुम्मा की नमाज़, पांच वक्त की नमाज घर पर पढ़ते आ रहे हैं। ठीक उसी प्रकार इस को कायम रखते हुए और मुफ्ती याने दिन के ऐलान को मानते हुए ईद की नमाज मस्जिद में न पढ़ कर नफ्ल नमाज घर पर ही पढ़ें। मौजूदा सूरते हाल में जिला प्रशासन द्वारा जितने लोगों को मस्जिद में नमाज- ए- ईद अदा करने की कानूनी इजाजत है। उतने लोग ही अदा करें। बाकी लोग अपने-अपने घरों में पढ़ें।