गढ़वा /कांडी: सोमवार की रात्रि में हुए हल्की बारिश के कारण कांडी मुख्य बाजार कीचड़ में तब्दील हो गया। ज्ञात हो कि तीन से चार दिनों से खराब हुए मौषम के कारण आंधी तूफान भी प्रतिदिन आ रहा है जिससे पेड़ में लगे आम के फल को काफी नुकसान हो रहा है। वंही कांडी मुख्य बाजार से लेकर यज्ञशाला रोड तक हल्की बारिश से होने वाले जल जमाव से जीवन आस पास के लोगों के साथ साथ राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य बाजार में जलजमाव को रोकने के लिए पानी निकासी के लिए एक नाली की निर्माण नही किया जाएगा तब तक इस समस्या का निदान नही हो पायेगा।