श्री बंशीधर नगर-कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए अनुमण्डल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रिय है।शनिवार को अनुमण्डल कार्यालय परिसर से अनुमण्डल पदाधिकारी जयवर्द्धन कुमार ने मोबाइल टीकाकरण वैन रवाना किया।इस अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी ने कहा कि इससे वैक्सिनेशन कार्य मे तेजी आयेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग टीकाकरण केंद्र पर आकर टीका नही ले पा रहे है,उन्हें सुबिधा होगी।वैन द्वारा पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में घूम घूमकर कर स्वास्थ्य कर्मी वैक्सिनेशन का कार्य करेंगे।मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार,उपेन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे