गढ़वा /कांडी : पलामू सांसद बी डी राम के निर्देश पर मंगलवार को कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लमारी,चटनियाँ, कांडी, शिवरी, मिश्रौलिया, पखनाहा, भीलमा, कर्मा, सेमौरा, सर्कोनी, पतीला, चोका, बेलहथ, नारायणपुर, गड़ा बनकट, सुंडिपुर,खरौंधा, जयनगरा,रानाडीह,मोखापी, सोहगाड़ा,भंडरिया समेत दर्जनों गांव में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता रथ से प्रचार - प्रसार किया गया।कोरोना जैसे महामारी से बचने हेतु टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया। इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि राणा ऋषिकेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद बीडी राम के निर्देश पर टीकाकरण हेतु जागरूकता रथ को गांव गांव घुमाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 का टीका लोगों को सुरक्षा कवच के रूप में काम करेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सारे लोग अफवाह की वजह से टीका नहीं लगवा पा रहे हैं। जिसके वजह से लोगों को रथ के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर गड़ा खुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे।