डंडई थाना क्षेत्र के दानरो नदी डंडई से अवैध बालू का उत्खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है।

 डंडई थाना क्षेत्र के दानरो नदी डंडई से अवैध बालू का उत्खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। वही नदी के कई घाटों से अवैध बालू का उत्खनन कर मनचाहे दर पर बिक्री की जा रही है। जिससे सरकार का प्रतिमाह लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रही है। बताते चलें कि प्रखंड मुख्यालय के दानरो नदी व दांडू नदी से प्रतिदिन लगभग पाच सौ ट्रिप बालू का अवैध उत्खनन होता है। और उसे बालू माफियाओं के द्वारा 15 सौ से 22 सौ रुपए प्रति प्रति ट्रिप की दर से बेचा जाता है। बालू माफियाओं के द्वारा गर्मी के दिनों में कई जगहों पर नदी से बालू उत्खनन कर डंप किया गया है और वह बालू को माफियाओं के द्वारा बरसात शुरू होते ही मनचहे दर बेचना शुरू कर देते हैं। जिससे सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन लाभुकों को योजना को पूर्ण उनके सामने बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। वही अवैध बालू के दामों से प्रधानमंत्री आवास योजना के कई लाभुकों का आवास आधा अधूरा पड़ा हुआ है। नदी से अवैध बालू बालू के उत्खनन से दानरो नदी के बगीचा घाट में जल स्तर काफी नीचे चला जा रहा है। अगर नदी में इस तरह से बालू का अवैध उत्खनन होता रहा तो आने वाला समय में भीषण जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। इन दिनों नदी से रात्रि में बालू का अवैध उत्खनन हो रहा है। जिससे लोगों को रात को नींद हराम हो जा रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि रात्रि में जब बालू लेकर ट्रैक्टर सड़क से गुजरती है तो उस समय ट्रैक्टर की आवाज सेे लोगों की नींद हराम हो जाती है। बालू माफियाओं के द्वारा डंडई प्रखंड क्षेत्र के साथ साथ दूसरे प्रखंडों में भी बालूू को  भेजा जाता है। सरकार एक तरफ प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को समय सीमा के अंदर आवाज को पूर्ण करने का निर्देश दे रही है। वहीं दूसरी तरफ अवैध बालूू की उत्खनन सेे महंगेेेे दामों पर बालू की खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं। जिससे प्रखंंड क्षेत्रों में आवास निर्माण आधा अधूरा के साथ-साथ काफी धीमी हो  चुकी है।




Latest News

पिछले 10 घंटा से ब्लैक आउट Kandi