श्री बंशीधर नगर-अनुमंडलीय विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता के आवास पर शनिवार को भाजपा ग्रामीण मण्डल के अध्यक्ष विकास पांडेय की अध्यक्षता में मण्डल के प्रमुख कार्यकर्ताओ की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में पार्टी द्वारा 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 वर्ष व मोदी सरकार टू के दो वर्ष पूरा होने पर सेवा दिवस आयोजित करने को लेकर विचार विमर्श किया गया।बैठक में सर्वसम्मति से ग्रामीण मण्डल के दस गाँवों हलीवन्ता कला व खुर्द,जमुई,पिपरडीह, अलकर,गरबान्ध,भोजपुर,कोलझिकी व बभनी में सेवा दिवस कार्य करने का निर्णय लिया गया।बैठक में मण्डल महामंत्री सह विधायक प्रतिनिधि लालमोहन यादव,अभिषेक चौबे,अनुमण्डल विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता,विधायक प्रतिनिधि विभूति भूषण चौबे,दिनेश्वर प्रताप देव,मण्डल मंत्री सत्यनारायण पांडेय,अक्षयवर प्रसाद उपस्थित थे।