डंडई में हुई वारिस से लवाही मोड़ की सड़कें हुई जलमग्न , आवागमन में बड़ी परेशानी, ग्रामीण बोले- हर बार के वारिश से सड़कों का होता है यही हाल |

 डंडई में हुई बारिश से डंडई मुख्यालय के  लवाही मोड़ की सड़क जलमग्न हो गई। जिससे आवागमन करने वाले लोगों में परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय ग्रामीण राजेश कुमार मेहता, अशोक प्रसाद, चंद्रशेखर प्रसाद, दीनानाथ पांडेय सहित अन्य ने बताया कि जलमग्न हुई सड़क प्रखंड कार्यालय,सरकारी अस्पताल, थाना सहित दर्जनों गांव को जोड़ती है यह डंडई का मुख्य सड़कों में से एक है। फिर भी स्थानीय जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी सड़क को लेकर मौन साधे हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों हुई वारिस से सड़क जलमग्न होने से  बीडीओ, सीओ सहित कई पदाधिकारी इस मुख्य सड़क को छोड़कर बाईपास से आते जाते हैं। सिर्फ ग्रामीणों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि पदाधिकारी के घोर उदासीनता के कारण सड़कों के दोनों तरफ नाली और सड़कों का उच्चीकरण नहीं हो रहा है। जिससे हल्का भी बारिश होने पर सड़क जलमग्न हो जाती है । बताया कि जब भी बारिश होती है  लगभग 200 मीटर सड़क में महीनों दिन तक सड़क में एक 2 फीट तक पानी भरा रहता है। पानी भरा रहने से  सड़क दलदल किस्म का हो गया है । जिस पर लोग गिरने से बाल-बाल बच रहे हैं । ग्रामीणों ने बताया कि चुनावी समय में प्रत्याशी बड़ी बड़ी विकास की बात करते हैं। लेकिन जनप्रतिनिधियों से लवाही मोड़ की कीचड़ युक्त सड़क भी नहीं बन पा रहा है। शायद उन्हें जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। गणमान्य व्यक्तियों ने बताया कि यदि प्रशासन चाह देगा तो 1 दिन में सड़कें दुरुस्त और दोनों तरफ नाली  बन सकता है। लेकिन पिछले  5 वर्षों से यह समस्या बरकरार रह रहा है। ज्यों का त्यों समस्या रहने से हजारों लोगों को प्रतिदिन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa