अंचलअधिकारी गढ़वा व प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा ने किया जवाहर भोजनालय को सील--

 गढ़वा : अंचलाधिकारी गढ़वा मयंक भूषण व सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार झा ने संयुक्त रुप से गुरुवार को छापामारी कर शहर के मेन रोड स्थित जवाहर भोजनालय होटल को सील कर दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि  होटल में कोविड-19 के नियम विरुद्ध ग्राहकों को बैठा कर खाना खिलाया जा रहा था। इस कारण कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन करने के कारण  दुकान को सील कर दिया गया है।


============================


कोरोना संक्रमण से बचें, हमेशा सावधान रहें

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa