कोरोना से संक्रमित होने के कारण डॉक्टर कृष्ण मुरारी जायसवाल का आज सुबह निधन --

 विंढमगंज सोनभद्र         स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलैयाडीह ग्राम पंचायत निवासी डॉक्टर कृष्ण मुरारी जायसवाल का आज सुबह निधन कोरोना से संक्रमित होने के कारण इलाज के दौरान बीएचयू वाराणसी में हो गया वही सन क्लब सोसायटी के वरिष्ठ पदाधिकारी जिदन लाल चंद्रवंशी की मां अनराजी देवी उम्र लगभग 65 वर्ष का भी मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई  सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में हनुमान मंदिर पर एक शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा को शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि डॉ कृष्ण मुरारी जयसवाल डॉक्टरी पेशे में होने के कारण गांव में रहने वाले ग्रामीणों का इलाज बहुत ही सस्ते ने किया करते थे जिसके कारण इलाके में लोकप्रिय भी हो गए थे इनकी लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई थी कि धीरे धीरे सामाजिक कार्यों में भी रुचि लेना शुरू कर दिए थे सोसायटी के द्वारा समय-समय पर कराये जा रहे धार्मिक व सामाजिक कार्यों में भी परामर्श दिया करते थे संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि डॉक्टर कृष्ण मुरारी जयसवाल  ग्रामीण इलाकों के अशिक्षित व गरीब जनता का सस्ते में इलाज किया करते थे विंडमगंज में भी 10 साल सेवा देने के बाद ओबरा में जाकर अपना क्लिक खोले थे इनके इलाज से इलाके में एक अलग छाप छुट्टी हुई है इस मौके पर वीरेंद्र कुमार आनंद जैस्वाल रविंद्र जयसवाल सुमन गुप्ता नंदकिशोर गुप्ता महेंद्र गुप्ता राजेंद्र गुप्ता रवि शंकर जायसवाल मनोज गुप्ता पंकज गुप्ता विकास कुमार जयसवाल उर्फ टिंकू सहित दर्जनों लोग मौजूद थे



Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda