डेक्सोना इंजेक्शन की कालाबाजारी के खिलाफ सुंडीपर के सुमन मेडिकल हॉल के खिलाफ डीएस एवं बीडीओ को दिया गया आवेदन---रिपोर्ट : ब्रजेश कुमार पाण्डेय

 गढ़वा /कांडी : कांडी प्रखंड अंतर्गत सुंडीपर गांव निवासी बबन पांडेय ने स्थानीय सुमन मेडिकल हॉल के संचालक सरयू प्रसाद के खिलाफ दवाई की कालाबाजारी करने का आवेदन रेफरल अस्पताल मझिआंव के चिकित्सा पदाधिकारी एवं कांडी बीडीओ को दिया है। श्री पांडेय ने आवेदन के माध्यम से कहा है कि उनकी वयोवृद्ध माताजी की तबीयत खराब है। डॉक्टर ने मोनो सेफ एंटीबायोटिक के साथ डेक्सोना इंजेक्शन देने की सलाह दी थी। जब उन्होंने सुमन मेडिकल हॉल में जा कर उसके संचालक सरयू प्रसाद से डेक्सोना इंजेक्शन की मांग की तो उन्होंने दवा रहते हुए भी देने से साफ मना कर दिया।

 एक दूसरी दवा ड्यूरोफ्लेक्स को भी सरयू प्रसाद ने देने से इनकार कर दिया। श्री पांडेय ने आवेदन के माध्यम से कहा है कि कोरोना वैश्विक महामारी में एक और जहां पूरा देश परेशान है वही एक दवा विक्रेता द्वारा जरूरतमंद को सहायता ना कर दवाइयों का कालाबाजारी करना कानूनन जूर्म है। श्री पांडेय ने आवेदन में जिक्र करते हुए बताया कि इसी कालाबाजारी के खिलाफ सरयू प्रसाद पहले भी एक बार जेल जा चुका है। उन्होंने रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी सहित कांडी बीडीओ  से दोषी के खिलाफ जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।



Latest News

ऊंचाई से गिरकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत Garhwa