19 वर्षीया विवाहिता संगीता देवी का शव रंका पुलिस ने पेड़ से झूलता हुआ बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया--प्रमोद कुमार यादव का रिपोर्ट :

 रंका थाना क्षेत्र के दुधवल पंचायत के बाराडीह गांव निवासी धीरू सिंह की 19 वर्षीया विवाहिता पुत्री संगीता देवी का शव रंका पुलिस ने अनहर गांव के समीप कनहर नदी के डोंगा घाट के समीप पेड़ से झूलता हुआ शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है। इस संबंध थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि मृतका संगीता देवी के पिता धीरू सिंह के बयान पर छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज- बलरामपुर जिले के चिनियां गांव निवासी दो युवक क्रमशः दिनेश नागवंशी एवं सुदिल कुमार पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है  थाना प्रभारी ने बताया मृतका के पिता धीरू सिंह ने अपने बयान में कहा है कि संगीता की शादी पिछले 8 मई को गढ़वा जिले के बानूटीकर गांव में सोनी सिंह के पुत्र उपेंद्र कुमार सिंह के साथ हुई थी शादी के बाद बेटी दामाद दोनों 22 मई को बाराडीह गांव आए थे इसी बीच 29 मई के सुबह करीब छः बजे संगीता शौच के बहाने कनहर नदी तरफ दिनेश नागवंशी एवं सुदिल कुमार के साथ जाते देखी गई थी काफी देर तक उसके घर नहीं लौटने पर खोजबीन के क्रम में कनहर नदी के डोंगा घाट के समीप पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलता हुआ शव पाया गया मृतका के पिता ने बताया कि संगीता का ननिहाल छत्तीसगढ़ के चिनिया गांव में ही है संगीता की पढ़ाई लिखाई भी वहीं से हुई थी दिनेश नागवंशी के साथ उसकी पुरानी जान पहचान थी थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है अनुसंधान जारी है वहीं दोनों नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।




Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda