मेराल पुलिस द्वारा बंका रोड से 19 प्रतिबंधित गोवंश के साथ एक व्यापारी गिरफ्तार ---रिपोर्ट : ब्रजेश कुमार पाण्डेय

 बुधवार की देर रात्रि मेराल पुलिस द्वारा बंका रोड से 19 प्रतिबंधित गोवंश के साथ एक व्यापारी को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसआई अजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि बंका रोड से कुछ व्यापारियों द्वारा प्रतिबंधित पशुओं को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर एसआई अजीत कुमार तथा एसआई पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान  रात्रि करीब 1:00 बजे राजहरा गांव के पास पहुंच गए जहां से व्यापारी मवेशियों को लेकर गुजर रहे थे।  हालाकी पुलिस की भनक लगते हीं चार व्यापारी अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहे  लेकिन एक व्यापारी को जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़ा गया व्यापारी का नाम रामचंद्र पाल है जो रमुना थाना के भागोडीह गांव का रहने वाला है जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसआई अजीत कुमार ने बताया कि पकड़े गए मवेशियों में ग्यारह बैल तथा 8 गाय शामिल है जिन्हें थाना परिसर में रखा गया है। उन्होंने कहा कि गोवंश का व्यापार प्रतिबंधित है। कानून का उल्लंघन कर व्यापार करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा उनके खिलाफ अभियान जारी रहेगा।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa