महामारी कोविड19 के द्वारा एवं आकस्मिक निधन एवं गोली चालन घटना में मृत्यु हुवे सभी लोगों के प्रति शोक सभा का आयोजन--

 भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा आज दिनांक 1।5।2021 दिन शनिवार को संगत मोहल्ला शिव मंदिर के प्रांगण में भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष उमेश कश्यप के अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया नगर मंडल क्षेत्र में इस महामारी  कोविड के द्वारा एवं आकस्मिक निधन एवं गोली  चालन घटना में मृत्यु हुवे सभी लोगों के प्रति भाजपा नगर मंडल शोक संतप्त परिवार के प्रति दुख प्रकट करता है हम उन सभी शोक संतप्त परिवार के साथ हैं उनके दुख में हम साथ हैं बहुत ही कठिन परिस्थितियों से हम सभी गुजर रहे हैं इसमें हम सभी को हौसला बना कर रखना है एकजुटता बनाकर रखना है हर लोगों के दुख सुख में साथ रहना है रांकी मोहल्ला निवासी श्री हरी प्रसाद कश्यप गीतांश टीवी के प्रोपराइटर प्रदीप जी के पिताजी ओमप्रकाश साह टंडवा निवासी राजू मालाकार मेन रोड रवि सोनी जी के पिताजी लखन सोनी अधिवक्ता नवादा मोड़ निवासी हरिचरण जयसवाल भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष विनय गोंड़ जी की भाभी शांति देवी रक्तवीर युवा समाजसेवी कृत्यानंद श्रीवास्तव बस स्टैंड में गोली घटना में शैलेश केसरी मेन रोड निवासी संजू सोनी टंडवा निवासी उमेश सोनी अधिवक्ता सहीजना निवासी  अनीश सिंह के पिताजी अन्य जो भी व्यक्ति का निधन हुआ है उन सभी मृत आत्माओं के प्रति भाजपा नगर मंडल अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि नमन करता है भगवान इन सभी मृत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिवार को दुख सहने की शक्ति और संबल प्रदान करें आज 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर इस कोरोना महामारी में जो भी करोना वारिस रात दिन सेवा दे रहे हैं उन्हें भाजपा नगर मंडल गढ़वा की ओर से कोटि-कोटि बधाई शुभकामनाएं माता रानी उन सभी वारिस को माता रानी शक्ति ऊर्जा प्रदान करें ।मौके पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश केसरी उपाध्यक्ष मुरली श्याम सोनी राजीव रंजन तिवारी  मंत्री बबलू पटवा सोशल मीडिया प्रभारी रिंकू तिवारी प्रवीण जायसवाल  भाजपा युवा मोर्चा डाल्टनगंज प्रभारी मुन्ना तिवारी भाजपा नगर मंडल महामंत्री राकेश शंकर गुप्ता उपाध्याय गौरव गुप्ता मंत्री राहुल मोदनवाल कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार गुप्ता चंदन मालाकार अमन कश्यप अन्य साथी उपस्थित थे




Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa