कांडी पुलिस ने थाना के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया।वाहन जांच अभियान में कुल 13 वाहन जब्त किए गए।थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि 4 चारपहिया,9 मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है।उन्होंने बताया कि सभी वाहनों को बिना ई- पास एवं ई- पास से अधिक सवारी बैठाने को लेकर उक्त वाहनों को जब्त किया गया है।अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को लिखित सूचना दे दी गयी है।थाना प्रभारी ने कांडी थाना क्षेत्र के समस्त सम्मानित जनता से अपील करते हुए कहा है कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें।कोई भी व्यक्ति बिना वजह कदापि घर से नही निकलें।
आज प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों के डीजे एवं डेकोरेशन संचालकों को सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।डीजे व डेकोरेशन नही करने हेतु हिदायत दिया गया।उपस्थित सभी डीजे संचालकों ने थाना प्रभारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी समारोह में डीजे व डेकोरेशन नही दिया जाएगा।सरकार के द्वारा जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में कोविड संक्रमण को रोकने में कांडी पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे।