कांडी थाना क्षेत्र में कैंसर का कहर जारी, एक और युवक की मौत

  कांडी थाना क्षेत्र में जानलेवा कैंसर की बीमारी ने क्षेत्रवासियों की नींद उड़ा दी है। क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर दो लोगों की कैंसर जैसे भयानक बीमारी की चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


पतरिया पंचायत के चौखड़ी निवासी एक युवक की रविवार को कैंसर के कारण मौत हो गई। कैंसर की बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ने से क्षेत्रवासी परेशान हैं। क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर लगातार 2 लोगों की कैंसर जैसे भयानक बीमारी के कारण मौत हो गई है। कांडी थाना क्षेत्र के चौखड़ी गांव निवासी सुरेंद्र राम कैंसर से पीड़ित थे। उनका कई माह से लखनऊ सहित कई अन्य जगहों पर इलाज हो रहा था। हालत नहीं सुधरने पर चिकित्सकों ने छुट्टी देकर घर भेज दिया था। जहां शनिवार देर रात उनकी मौत हो गई। वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं दूसरी मौत 1 सप्ताह पहले बलियारी पंचायत अंतर्गत ग्राम जमुआ में कैंसर के कारण हुई थी। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि सह झामुमो नेता सत्येंद्र पांडे उर्फ पिंकू पांडे, बीडीसी प्रमोद राम,मुखिया प्रतिनिधि चंचल कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।



Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi