कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में, की गई दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

हाल के दिनों में कोरोना महामारी के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए कोरोना से बचाव एवं रोकथाम हेतु श्री बंशीधर नगर अनुमंडल अंतर्गत अन्य राज्यों से लगने वाली सीमावर्ती क्षेत्रों से झारखंड राज्य में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों का कोविड-19 जांच किया जाना है अतः उपरोक्त के आलोक में दिनांक 6 अप्रैल 2021 से अगले आदेश तक श्री बंशीधर नगर अनुमंडल अंतर्गत अन्य राज्यों की सीमा से लगने वाले विभिन्न स्थानों पर दंडाअधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।


सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने स्तर से सतत समीक्षा करने तथा संबंधित अंतरराज्य सीमा में अविलंब डीआरओपी गेट (DROP GATE)का अधिष्ठापन कराना सुनिश्चित करेंगें उपरोक्त प्रतिनियुक्त आदेश में किसी भी दंडाधिकारी को परिवर्तन करना आवश्यक हो तो संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति संशोधित करते हुए अनुमोदन प्राप्त करना सुनिश्चित करें , साथ ही संबंधित थाना प्रभारी श्री बंशीधर नगर अनुमंडल प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ दोनों पारियों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेगें।


प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, नगर उंटारी, धुरकी एवं भवनाथपुर अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत वर्जित सभी स्थानों पर झारखंड राज्य में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों का कोविड-19 जांच कराने हेतु दोनों पारियों में मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।



कोरोना संक्रमण से बचें, हमेशा सावधान रहें | 



Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi