डंडई में सेवानिवृत्त शिक्षक दशरथ राम का गुरुवार को कोरोना से मौत हो गई । उसके पूर्व वे मेराल अस्पताल में इलाजरत थे । स्थिति को बिगड़ते देख डॉक्टरों ने बुधवार शाम को मेराल अस्पताल से गढ़वा सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन परिजनों ने गढ़वा ना ले जाकर उन्हें शाम को ही अपने घर ले लाए । जहां उनकी काफी स्थिति और बिगड़ गई और देर रात उनकी मौत हो गई । ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को घर लाते ही देर रात उनकी तबीयत और बिगड़ने लगी । घरवालों के हो हल्ला करने पर आस पड़ोस के ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया जिस पर फौरन एंबुलेंस पहुंचा लेकिन तब तक शिक्षक दशरथ राम की मौत हो चुकी थी। जिस कारण घर वालों ने एंबुलेंस को तुरंत ही वापस भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षक दशरथ राम का कोरोना पॉजिटिव होने की बात तब सामने आई जब ग्रामीण एंबुलेंस के लिए मेराल प्रभारी को फोन किए। प्रभारी डॉ दीपक सिन्हा ने लोगों को बताया कि दशरथ राम कोरोना पॉजिटिव थे, उनका स्थिति को देखते हुए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर किया गया था। तो वह घर कैसे चले गए हैं? उन्होंने कहा कि 108 एंबुलेंस को भेज रहे हैं उसको जल्दी गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराओ। मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । वही उनकी कोरोना से मौत की खबर सुन पूरे प्रखंड में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जाता है कि दशरथ राम को हॉस्पिटल से घर लाने के बाद देर रात उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर डंडई के निजी चिकित्सक के द्वारा उनका इलाज किया गया था और सुबह में मृतक के घर उनके परिजनों को ढांढस बंधाने कई लोग पहुंचे थे। जिस कारण डंडई में संक्रमण फैलने का खतरा बन गया है। मामले के संदर्भ में चिकित्सा प्रभारी डॉ दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि डंडई प्रखंड में अभी तक के आंकड़े में कुल 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौत की खबर के बाद अंतिम संस्कार के लिए किट उपलब्ध करा दिया है। घर वाले ही अंतिम संस्कार का कार्य कर रहे हैं ।