दो दिवसीय टिकाकरण में बीडीओ और पत्रकार भी लगवाए कोरोना वैक्सीन

 मोहम्मदगंज-प्रखंड के आठ पंचायत में बुधवार को दो दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। जिसमें पहले दिन बुधवार को 667 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सफल टीकाकरण किया गया। इस कार्य को सफल बनाने में प्रखंड के जनप्रतिनिधि, प्रखंड कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका,महिला समूह समेत स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना भरपूर सहयोग किया।बीडीओ प्रभाकर ओझा ने बताया कि प्रखंड में लक्ष्य से अधिक लोगों का विशेष टीकाकरण किया जा चुका है। सांसद प्रतिनिधि महेन्द्र प्रसाद सिंह ,कामेश्वर सिंह,युवा नेता रूपेश पिंटू सिंह ने सांसद बी डी राम के निर्देशानुसार प्रखंड के टीकाकरण केंद्र में जाकर लोगो को कोविड का टीका लेने के लिए प्रोत्साहित किया और टीकाकरण कार्य मे लगे सभी कर्मी को धन्यवाद दिया।








Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda