*झारखंड यूपी बॉर्डर पर मकरी में लगा चेक पोस्ट यूपी से झारखंड आने वाले लोगों की की जा रही है कोरोना जांच

  झारखंड में कोरोना  का बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गढ़वा जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है । जिले के डीसी राजेश कुमार पाठक  के निर्देश पर बुधवार से झारखंड यूपी सीमा पर सगमा प्रखंड के मकरी गांव में

प्रशासन ओर से चेकपोस्ट बनाया गया है 

चेक पोस्ट पर वीडिओ दीपक खुद कमान संभाले हुए हैं , 

उत्तर प्रदेश से आने जाने वाले को वीडियो के द्वारा खुद मास्क वितरण किया जा रहा है तथा राहगीरों को जागरूक किया जा रहा है वीडिओ ने बताया कि सीमा पर आयोजित कोरोना जांच शिविर के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस  बल की तैनाती की गई है कोरोना जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों को तत्काल जिला में बनाए गए कोविड सेंटर में रखा जाएगा। वीडिओ दीपक मिंज ने जानकारी देते हुए बताया कि डीसी राजेश कुमार पाठक के निर्देश पर दूसरे राज्य से सटे सीमा पर चेक पोस्ट स्थापित कर सघन रूप से कुरौना की जांच की जा रही है । इसी के आलोक में चेक पोस्ट स्थापित कर कोरोना की जांच की जा रही है , इसके लिए सुबह 6:00 से सायं 6:00 बजे तक यूपी से आने वाले लोगों का कोरोना जांच किया जाएगा। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल के साथ दो पालियो में दो दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है । वीडिओ ने बताया प्रखंड के सगमा व घघरी में गत कई दिनों से कोरोना रोधी टीकाकरण किया जा रहा है । उन्होंने बताया 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग टीकाकरण केंद्र जाकर टीकाकरण का लाभ उठाएं  मौके पर बीरबल उप मुखिया इसहाक अंसारी रोजगार सेवक मनोज गुप्ता , व कुंदन दुबे उपस्थित थे ।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi