एकल अभियान गढ़वा अंचल अंतर्गत डंडई संच के ग्राम डंडई देवी धाम टोला के प्रांगण में मंगलवार को विद्यालय स्वाभिमान दिवस के अवसर पर 5 प्रखंड गढ़वा, चिनियां, मेराल, रमना एवं डंडई से आए हुए आचार्य, ग्राम प्रमुख एवं सत्संग प्रमुख के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा के साथ नगर भ्रमण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि गढ़वा जिला महिला मोर्चा अध्यक्षा अनीता गुप्ता , संच समिति अध्यक्ष दीनानाथ प्रसाद , केंद्रीय एकल ग्राम संगठन प्रमुख संजय साहू , अंचल समिति सचिव अरुण कुमार मेहता , अंचल समिति संगठन सचिव सियाराम शरण वर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया। शोभा यात्रा की शुरुआत विद्यालय को गोद लिए रामाकांत मेहता के आवास से शुरू की गई। वहीं शोभा यात्रा देवी धाम होते हुए दानरों नदी पहुंचा।जहां रामाकांत मेहता और उनकी पत्नी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के बाद कलश उठाया गया । फिर शोभायात्रा देवी धाम होते हुए पुरानी बाजार, मेन बाजार,लवाही मोड़ ,अंबेडकर चौक होते हुए पुनः उनके आवास पर पहुंचा। जहां एकल अभियान के पंडितों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कराई गई। तत्पश्चात आम किसान रमाकांत मेहता के द्वारा गोद लिया गया विद्यालय का शुभारंभ किया गया। उसके बाद संच अध्यक्ष के नेतृत्व में सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि अनीता गुप्ता ने कहा कि डंडई संच में संचालित एकल विद्यालय यहां के बच्चों में संस्कारी व व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ सनातन धर्म की मुख्य जानकारी बच्चों में भरने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एकल अभियान एक अच्छी पहल है । जिसके माध्यम से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले बच्चों में हिंदुत्व की भावना जागृत हो रही है। वहीं
केंद्रीय एकल ग्राम संगठन प्रमुख संजय साहू ने कहा की मुझे जानकर यह खुशी हुई कि डंडई के आम किसान के द्वारा एक विद्यालय को गोद लिया गया है। उन्होने कहा की वन बंधु एकल विद्यालय के माध्यम से पंचमुखी शिक्षा का अलख जगाना है।यही उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए संस्था उद्देश्यों को धरातल पर उतारते हुए प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, जागरण शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा व संस्कार शिक्षा पर कार्य करना है। अंचल समिति संगठन सचिव सियाराम शरण वर्मा ने कहा कि डंडई संच में 30 एकल विद्यालय संचालित है । जिसमें से एक एकल विद्यालय को यहां कि संच समिति के प्रयास से स्वावलंबन किया गया है। मौके पर विद्यालय का गोद लेकर विद्यालय का शुरुआत किए आम किसान रमाकांत मेहता ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों में संस्कारी ज्ञान का अभाव देखा जा रहा है। मुझे जानकारी मिला था कि एकल अभियान द्वारा संचालित विद्यालयों में पंचमुखी शिक्षा दी जाती है साथ में संस्कार एक व्यवहारिक और सनातन की हिंदू धार्मिक ज्ञान दी जाती है। तब से मुझे विद्यालय को गोद लेने की इच्छा जाहिर हुई। उन्होंने कहा कि आज के बाद विद्यालय के सभी दायित्वों को हम गंभीरता पूर्वक निर्वहन करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संत समिति के अध्यक्ष दीनानाथ प्रसाद के साथ साथ भाग अभियान प्रमुख श्री राजनाथ उरांव जी, भाग प्राथमिक शिक्षा प्रमुख , सूर्य देव प्रजापति, भाग योजना प्रमुख अवध प्रसाद यादव, भाग कार्यालय प्रमुख संतोष सिंह, अंचल से अभियान प्रमुख राजीव कुमार यादव,प्राथमिक शिक्षा प्रमुख अशर्फी चौधरी , गतिविधि प्रमुख, रामनाथ राम, व्यास प्रमुख, उपेंद्र राम, कार्यालय प्रमुख, रमेश कुमार ,संच ब्यास प्रमुख ज्योति प्रकाश , लाल बिहाारी, राजबली, संच प्रमुख उमेश कुमार यादव, महेंद्र यादव , अवधेश सिंह, सुनीता देवी, राज देव, विमलेश कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख सह बहियार संच समिति सचिव अर्जुन चौधरी आचार्य, संच समिति, ग्राम प्रमुख, सत्संग प्रमुख एवं गांव के गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।