श्री बंशीधर नगर:--चेचरिया (कर्बला के समीप) स्थित मदरसा मकतब जहुरिया में गुरुवार की शाम मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक मोहम्मद खुर्शीद खान के अध्यक्षता में किया गया. बैठक में कब्रिस्तान रजा कमेटी का गठन किया गया।कब्रिस्तान रजा कमेटी का नौशाद खान(नन्हक)सदर, मो नेयाज खान नायब सदर , मो अजहरूल खान सचिव, दानिश रजा खान खजांची बनाया गया।नवनिर्वाचित पदाधिकारीओ ने कहा कि जिस उम्मीद और विश्वास कर लोगो ने चुना है उस खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा। उन्होंने उपस्थित अवाम से गुजारिश की हैं कि वह कमेटी का सहयोग करें, आपके सहयोग से कमेटी अवाम हित में कार्य करने का पूरा प्रयास करेगी। साथ ही उन्होंने कहा की मुस्लिम समाज के उत्थान हमेशा प्रयास करूंगा।मौके पर वार्ड पार्षद नसरुल्लाह खान,शकील अहमद, डॉक्टर मेराज खान (गुड्डू) आजाद खान(नेपाली),हैदर खान फुलटुन खान,अख्तर खान, तववाब खान,मौलाना मकसूदूल कादरी, अफसर खान,शिक्षक इरफान खान, औरंगजेब खान,तुफैल खान,शमीम हाशमी, तनवीर आलम, अफसर खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे