गढ़वा--उपायुक्त के निर्देश पर पदाधिकारियों की टीम ने शहर के विभिन्न चौक- चौराहों का किया निरीक्षण

 सरकार द्वारा जारी आदेश का अनुपालन करवाने में जुटे पदाधिकारी


लोगों से अनावश्यक बाहर ना निकलने की... की अपील


जारी आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

===========================

कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार के द्वारा 29 अप्रैल से 6 मई तक को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह घोषित किया है तथा इसको लेकर आदेश जारी किया है l 


इसी के निमित्त उपायुक्त श्री राजेश कुमार पाठक के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा कुमुद, अंचलाधिकारी मयंक भूषण, जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष कुमार व कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद संजय पांडेय ने पुलिस बल के साथ जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक- चौराहों का निरीक्षण किया। 


मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा जारी आदेश के बारे में लोगों को जानकारी दी तथा उसका पूरी तरह से अनुपालन करने का निर्देश दिया l प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिन गतिविधियों की सरकार द्वारा अनुमति दी गई है, उसे आप सरकार द्वारा निर्धारित समय तक ही करें l उन्होंने कहा कि दोपहर 2:00 बजे के बाद दुकाने बंद रहेंगी, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करें, घर पर ही रहें घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकले l नियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से जारी गाइडलाइंस के विषय में भी बताया गया।


कोविड 19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए उपायुक्त श्री राजेश कुमार पाठक ने भी जिले वासियों से अपील की है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों का पूरी तरह पालन करें l घर पर रहें अनावश्यक घर से बाहर न निकलें l मास्क का प्रयोग करें हाथों को नियमित रूप साबुन, हैंडवाश या सैनिटाईजर से सैनिटाईज करेंl

============================

कोरोना संक्रमण से बचें, हमेशा सावधान रहें





Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi