कोरोना की दूसरी लहर ज़्यादा ही ख़तरनाक --सतर्कता बरतने की और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है--डॉ यासीन अंसारी

 वरिष्ठ चिकित्सक सह समाजसेवी डॉ यासीन अंसारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि

कोरोना वायरस Corona virus का नया संक्रमण ना केवल तेजी़ से फैलने वाला है, बल्कि उसके लक्षण भी अलग हैं। इस लिहाज़ से कोरोना की दूसरी लहर कुछ ज़्यादा ही ख़तरनाक है। हम सभों को इस बार पहले से कहीं ज़्यादा सतर्कता बरतने की और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है ।

इन ह़ालात में मानव जीवन की रक्षा के लिए राज्य सरकार उचित क़दम उठा रही है लेकिन हमारे समाज में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन की जीविका इन ह़ालात में बुरी तरह़ प्रभावित हो जाती है । इस लिए मैं सामान्यतः समस्त ज़िला वासियों से और रमज़ान के महीने को देखते हुए विशेष रूप से मुसलमानों से अपील करता हूं कि वो पूर्व की भांति इस बार भी ग़रीबों ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए जाति धर्म में भेद भाव किए बिना आगे आएं क्युंकि मुसलमानों पर साल के एक महीने में रोज़ा अनिवार्य करने की एक ह़िक्मत समाज के ग़रीबों लाचारों की भूक प्यास के प्रति लोगों जागरूक करना भी है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत कोरॉना का टेस्ट कराए और डॉक्टर से संपर्क करें। सतर्कता ही इसका बचाओ है। घर पर रहें सुरक्षित रहें।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi