सगमा ।गढवा । प्रखंड क्षेत्र में दिन शुक्रवार को फिर कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है । तीन कोरोना मरीज को मिलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है संक्रमित में 2 महिला एवं एक पुरुष है । तीनों संक्रमित मरीज को वीडिओ दीपक मिंज की उपस्थिति में एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुरकी में शिफ्ट किया गया । प्राप्त आंकड़े के अनुसार प्रखंड में अभी तक लगभग आधा दर्जन मरीज संक्रमित पाए गए हैं । पूर्व में मिले मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है, सभी का स्थिति सामान्य है । सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा और जो संक्रमित पाया जा रहे हैं उससे कोविड-19 अस्पताल में ही भर्ती कराया जा रहा है । वीडिओ दीपक मिंज जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र में लगातार कोविड-19 जांच के दौरान कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं, प्रखंड क्षेत्र में लोगों को झारखंड सरकार के द्वारा किए गए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत मिनी लाँकडाउन का पालन करने तथा घर में रहने की अपील की । उन्होंने कहा कि बेवजह घर से बाहर ना निकले, भीड़ भाड़ से बचें आवश्यक कार्य के लिए जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें ।