कांडी : प्रखंड क्षेत्र में करोना जैसे वैश्विक महामारी का रोक थाम हेतु मंगलवार को कांडी बीडीओ जोहन टुडू थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को करोना सैंपल जांच कराने की बात कही ।इस दौरान वाहन पर लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रखंड के सभी चौक चौराहे पर ग्राम वासियों दुकानदार तथा राहगीरों से करोना टेस्ट कराने की अपील की । कई जगहों पर वाहन चेकिंग के दौरान बिना मास्क लगाए लोगों को कान पकड़वाकर उठक - बैठक भी कराया । साथ ही उसे मास्क पहनाकर उन्हें चेतावनी दी गई कि बिना मास्क के जो भी व्यक्ति सड़क व चौक चौराहे पर घूमते हुए नजर आएंगे वह कानूनी प्रक्रिया के तहत दंड का भागी होंगे ।कई दुकानदार तथा सब्जी बेचने वाले लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांडी में करोना का सैंपल टेस्ट कराया गया ।करोना की बढ़ती प्रभाव को लेकर प्रशासन सक्रिय दिखाई दे रही है। हालांकि अभी तक कांडी में कई लोग करोना पॉजिटिव पाए गए फिर भी लोग इस रोग से बच बचाओ हेतु मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं ।