छेड़खानी का आरोप का पंचों के द्वारा फैसला सुनाने पर एक शादीशुदा युवक ने लगाई फांसी, रस्सी टूटने के कारण बची जान

 गढ़वा के डंडई में छेड़खानी का आरोप का पंचों के द्वारा फैसला सुनाने पर एक शादीशुदा युवक ने  गुरुवार को मध्य रात्रि फांसी लगा लिया । रस्सी टूटने के कारण उसकी जान बच गई। घटना के बाद इलाज को लेकर परिजनों के द्वारा अनान फानन में उसे डंडई के त्यागी अस्पताल ले जाया गया । वहां पर 4 घंटे तक चिकित्सीय इलाज के बाद उसकी स्थिति में कुछ सुधार होना शुरू हुआ।  रस्सी से पीड़ित के गर्दन पर कई जगहों पर खून का धब्बा भी बन गया है ।  जानकारी के अनुसार डंडई गांव निवासी आनंद प्रजापति  के द्वारा गांव के ही एक युवतीी से छेड़छाड़ काा मामला सामने  आया था। जिसको  लेकर गुरुवार को उत्तर शिव स्थान हरिजन टोला आंगनबाड़ी केंद्र में ग्रामीणों की पंचायती बैठी थी । जिसमें 2 दर्जन से भी अधिक गांव के प्रबुद्ध ग्रामीणों ने भाग लिया था। और छेड़खानी के आरोप में  आनंद प्रजापति को छेड़खानी का आरोप लगाई महिला  की चप्पलों से आनंद की पिटाई करने के साथ-साथ ₹91000 नगद की राशि का आर्थिक दंड भी लगा उसे उक्त महिला को राशि सौंपने का फैसला सुनाया गया । साथ ही राशि की भरपाई के लिए पीड़ित को उसी दिन के 4:00 बजे तक का पंचों के द्वारा समय दिया गया । पंचों के निर्णय के आलोक में उक्त महिला ने भरी पंच में ही आनंद की पिटाई कर दी । उसके बाद पैसे के लिए उसी दिन के 4:00 बजे की समय के बजाय आनंद ने सप्ताह दिन के लिए पंचों से मोहलत की मांग की । साथ ही उसके लिए उन्होंने पंचायत में भाग लिए सभी पंचों से खूब आरज़ू बिनती भी किया। लेकिन  पंचों पर उसका कोई असर नहीं पड़ा । बावजूद आनंद ने अपनी जमीन विक्रय को लेकर गांव घर में ग्राहकों कि खोज बीन में लग गया । एक भी ग्राहक नहीं मिलने पर पीड़ित आनंद ने अपना जान गवाने का निर्णय लिया। अंततः घर के परिवार को सो जाने के बाद वह अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटक गया और रस्सी टूट जाने से उसकी जान बच गई


 वही पीड़ित आनंद ने बताया कि पंचों के निर्णय को पूरा करने में मै अपने आप को असफल होता देख फांसी पर लटक अपना जान गवाने का निर्णय लिया था  । उसने कहा कि ₹91000 की राशि के लिए पंचों के द्वारा  दंड लगाया गया जिसके लिए  4 दिन का मोहलत उक्त पंचों से मांगते रहा लेकिन उसका तनिक भी प्रभाव उन पर नहीं पड़ा । साथ ही उक्त महिला के द्वारा लगाए गए छेड़खानी के आरोप के विषय में पूछने पर आनंद ने बताया कि यह आरोप बिलकुल झूठा और बेबुनियाद है । उन्होंने कहा कि मैं पिछले 20 वर्षों से गांव के कई वाहन मालिकों की गाड़ियों को चलाते आया हूं लेकिन आज तक मेरा आचरण में किसी भी तरह का दाग नहीं लगा है ।


थानाप्रभारी सुनील पटेल ने कहा कि महिला के द्वारा उक्त युवक पर लगाया गया छेड़खानी का आरोप बिल्कुल ग़लत है । उसकी शिकायत पर युवक घंटा दो घंटा के लिए पकड़ा गया था ।जानकारी हासिल कर लेने के बाद उसे छोड़ दिया गया ।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi