अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गढ़वा नगर इकाई द्वारा बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी के जयंती पर कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया।।

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गढ़वा नगर इकाई द्वारा बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी के जयंती पर माल्यार्पण एवं कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया।। मिनी बस स्टैंड स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई उसके उपरांत रंका मोड़ और टाउन थाना के सामने मास्क वितरण और जागरूकता अभियान चलाया गया।। जिला संयोजक मंजूल शुक्ल ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज मे समरसता एवं राष्ट्र निर्माण में जो महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है वो अतुलनीय है।। बाबा साहेब भारतीय समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ आजीवन लड़े।। वे देश के सिर्फ प्रथम कानून मंत्री ही नही बल्कि देश के संविधान निर्माता भी हैं।। बाबा साहेब ने जो भय मुक्त और समरस भारत की जो कल्पना की थी उसे हम सभी युवाओं को मिलकर पूरा करना होगा और यह तब ही संभव है जब देश के युवा शिक्षित और चरित्रवान होंगे।। इसके लिए विद्यार्थी परिषद सदैव प्रयासरत रहा है रहेगा।। नगर मंत्री श्रीकांत सोनी ने कहा कि हमारे समाज से भेदभाव, ऊंच नीच आदि कुप्रथाओं के विरुद्ध जीवन पर्यंत संघर्ष कर समाज मे समरसता,समता और बंधुत्व को अग्रणी करने में बाबा साहेब की भूमिका हम युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणास्पद रहेंगे।। नगर सह मंत्री पुरुषोत्तम चंदेल ने कहा कि हम सबों को कोरोना से बचना है तो मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करना पड़ेगा और दो गज की दूरी जरूर बनाये रखना है,तभी कोरोना से बच सकते है।। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शशांक चौबे,विवेकानंद त्रिपाठी,सचिन चौबे, अखिल कुमार,सुभम कुमार,सुगंध कुमार मौजूद रहे।।






Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi