विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पांडू को किया सम्मानित.

 पलामू जिले के  :- पांडू प्रखंड  अन्तर्गत  विश्वकर्मा समाज के  प्रतिनिधिमंडल ने  प्रखंड  विकास पदाधिकारी पांडू अविनाश कुजूर को भगवान विश्वकर्मा की स्मृति चिन्ह एवं गुलदस्ता देकर किया सम्मानित.मिली जानकारी के अनुसार झारखण्ड प्रदेश  विश्वकर्मा 

 समाज के पाण्डु  इकाई के लोगो ने पाण्डु प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अविनाश कुजूर से शिष्टाचार भेंट की. मौके पर उपस्थित  विश्वकर्मा समाज  पाण्डु इकाई के अध्यक्ष श्री राधेश्याम विश्वकर्मा ने कहा की हमारे समाज में आज भी लोग गरीबी से जूझ रहे है इन्हे सरकारी लाभ देकर आगे बढ़ाने की  आवश्यकता है. वहीं पलामू जिला  विश्वकर्मा समाज के महासचिव लव कुमार विश्वकर्मा ने प्रखंड  विकास पदाधिकारी से आग्रह करते हुए कहा है कि यदि  हमारे समाज के लोग किसी अप्रिय  मामले को लेकर प्रखंड मुख्यालय में आता है तो ऐसे लोगों के बारे में  विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधि मंडल को अवश्य सूचना दें ताकि  हम समाज के लोग आपस मे मिल जुल कर उस मामले को निराकरण कर सके, तथा मामले को आगे बढ़ने से रोक सके.  इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुजूर ने आश्वस्त करते हुए कहा है  कि  अवश्य हीं आपलोग का सहयोग लूंगा,सबके सहयोग से ही विकास सम्भव है.  वहीं  प्रखंड विकास पदाधिकारी ने  इस करोना  काल में सभी को  सहयोग करने एवं सुरक्षित रहने की सलाह दी है, मौके पर राधेश्याम विश्वकर्मा (अध्यक्ष ), लव कुमार विश्वकर्मा (जिला महासचिव पलामू), विजय विश्वकर्मा ( संरक्षक पलामू),राजेन्द्र विश्वकर्मा (प्रखंड उपाधयक्ष पाण्डु ),अनिल विश्वकर्मा (उपाध्यक्ष पाण्डु ),भरदुल शर्मा (सचिव पाण्डु),  के साथ-साथ अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे.




Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda