उड़ीसा कमाने गए युवक का अचानक हुआ तबीयत खराब जिनसे उनकी मृत्यु हो गई

  धुरकी ।उड़ीसा कमाने गए युवक का अचानक हुआ तबीयत खराब जिनसे उनकी मृत्यु हो गई  दो दिन के भीतर ही शव पहुंचा उसके गांव  मिरचाईया परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल उड़ीसा कमाने गए मरचईया गांव के धुरकी प्रखंड के टाटीदीरी पंचायत के 20 वर्षीय युवक ओमप्रकाश यादव की शव  ओडिशा से एंबुलेंस द्वारा  गुरुवार को घर लाया गया , शव को देखते ही परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल । घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने कहा कि 15 दिन पहले गया था उड़ीसा कमाने वहां काम करते-करते उनका अचानक बुधवार को तबीयत बिगड़ गई जिनसे उनकी मृत्यु हो गई । उनके परिजनों का कहना है कि जो वहां के ठेकेदार लोग  अगर ससमय उनका दवा करये होते तो उनकी मृत्यु नहीं होती । शव को देखते ही ग्रामीणों में गम का माहौल छा गया उनका परिजनों का कहना है कि ओमप्रकाश यादव की शादी अगले माह मई में होना था ।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi