देर रात उपायुक्त गढ़वा व पदाधिकारियों के द्वारा रात्रि 8:00 बजे दुकानों के बंद करने के गाइडलाइन का अनुपालन किया जा रहा है अथवा नहीं, इस हेतु समाहरणालय से होते हुए गोविंद हाई स्कूल मैदान (सब्जी मार्केट) चिनिया रोड, रंका मोड़, गढदेवी मोहल्ला का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ दुकानों व आस- पास के स्थानों पर भीड़भाड़ के माहौल एवम मास्क के नहीं प्रयोग करने पर नाराजगी जतायी। तथा अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि नियमानुसार रात 8:00 बजे सभी दुकाने बंद रहेंगी व कहीं भी भीड़ भाड़ का माहौल उत्पन्न ना हो इसका ख्याल रखा जाए। उन्होंने लोगों से नियमों के पालन करने का आग्रह किया। कोविड संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त गढ़वा ने अपील करते हुए कहा कि लगातार संक्रमण की गति तेज हो रही है हम इसके प्रति अभी सतर्क नहीं हुए तो यह संक्रमण काफी तेजी से फैलते हुए पूरे गढ़वा को अपनी चपेट में ले सकता है। उपायुक्त गढ़वा ने बताया कि लगातार जनसंपर्क विभाग द्वारा माइकिंग के माध्यम से कोविड-19 नियमों के पालन का संदेश दिया जा रहा है। नियमों का पालन ही इस संक्रमण से हमें बचा सकता है । उन्होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है किसी प्रकार की सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो अपने नजदीक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर सूचित करें अथवा चिकित्सीय सलाह जरूर लें। आपका सहयोग से ही कोरोना के इस लड़ाई को जीता जा सकता है।