कविता कुमारी एवं बबीता कुमारी की शादी के लिए नगद 4000 रू एवं कपड़ा सहयोग रूप में प्रदान किया,

 मेराल ओखरगाड़ा पूर्वी पंचायत के भावी मुखिया उम्मीदवार के द्वारा एक गरीब, असहाय व्यक्ति के शादी में नगद 4000 रू एवं कपड़े के रूप में दिया योगदान।गढ़वा। मेराल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ओखरगाड़ा पूर्वी पंचायत में भावी मुखिया प्रत्याशी मो. अज़ीज़ अंसारी के द्वारा चटनीया टोला गांव निवासी लखन उरांव की बेटी  कविता कुमारी एवं बबीता कुमारी  की शादी के लिए नगद 4000 रू एवं कपड़ा सहयोग  के रूप में प्रदान किया, उनका परिवार बहुत ही गरीब है, यह सुनकर इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए भावी मुखिया प्रत्याशी मो.अज़ीज़ अंसारी ने अपने निजी मद से 4000 रू के साथ कपड़ा का योगदान दिया।

और उन्होंने कहा कि अगर मेरे पंचायत में ऐसी समस्या आती है तो मुझे एक बार जरूर बताइए। मुझसे जितना बन सकेगा आपके सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा, अगर मुझको आप सेवा करने का मौका देंगे तो मै अपने आप को सौभाग्यशाली समझूंगा, मो.अज़ीज़ अंसारी के द्वारा अपने पंचायत में बहुत सारा काम किया गया है जैसे गरीबों के लिए राशन कार्ड,जिसका उम्र 60 वर्ष हो चुका है जिनका पेंशन नहीं मिल रहा था वृद्ध पेंशन,विकलांग पेंशन विधवा पेंशन बनवाने का काम किया है,परसही में अपने निजी मद से चपा कल का मरम्मत करवाने का काम,अपने क्षेत्र में अनेकों काम है जो उन्होंने अपने निजी मद से करवाया है,यही कारण है जो वह अपने क्षेत्र के एक चहेता नेता बन चुके है, इस मौके पर भावी मुखिया प्रत्याशी ने कहा कि मै आपके सेवा के लिए हमेशा 24 घंटे तत्पर हूं बस मुझे आपके आशीर्वाद, दुआ की जरूरत है, इस मौके पर समीर अली, आरिफ आलम,लाला उरांव शंभू चौधरी अरविंद चौधरी जनेश्वर उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi