डंडई पंचायत के पूर्वी भाग के बीडीसी सबीला बीबी उम्र 40 वर्ष का रविवार रात्रि में शुगर बीमारी के कारण मौत हो गई। वे पिछले 5 दिनों से गढ़वा के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी ।स्थिति में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने रांची रेफर कर दिया। परंतु उनके परिजनों द्वारा रांची में मरीज को भर्ती करने के लिए पता लगाया गया तो कहीं भी बेड खाली नहीं मिला। जिसके कारण उन्हें घर ले लाया गया। देर शाम को स्थिति और खराब होने से उनकी मौत हो गई । मौत की खबर परिजनों को मिलते ही मातम छाया रहा । लोगों का रो रो कर बुरा हाल था । घटना को लेकर मृतिका बीडीसी के पति सफी अहमद ने बताया कि पिछले कई महीनों से सबीला को शुगर बीमारी का शिकायत था। जिसका इलाज कराने पर आराम हो गया था। परंतु पिछले 1 सप्ताह से अचानक उसकी बॉडी में शुगर बढ़ गई । हम लोग उसे गढ़वा के एक निजी अस्पताल में दिखलाया। वहां इलाज के बाद उसका स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टर ने रेफर कर दिया। हम लोग बेहतर इलाज के लिए रांची के अस्पतालों में भर्ती के लिए पता लगाया तो कहीं भी बेड खाली होने की बात नहीं कही गई। जिस कारण मजबूर होकर हम लोग रविवार शाम को ही घर ले लाए। घर लाते ही उनकी स्थिति काफी बिगड़ने लगी। और देर शाम तक उनका इंतकाल हो गया। उनकी मौत की खबर मिलते ही आसपास के इलाकों में गमगीन का माहौल दिन भर रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि सबीला बीबी लोगों के काफी चहेते थी। वे जात पात व छुआछूत से ऊपर उठकर लोगों का सहयोग में काफी भूमिका निभाती थी। उनका इंतकाल से क्षेत्र के लोग काफी कमी महसूस कर रहे हैं । बताया गया कि क्षेत्र के लोगों के लिए सेवा भावना से मदद करने के लिए पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ी थी। लोगों की चहेती होने के कारण उनका चुनाव में जीत हासिल हुआ था। चुनाव जीतने के बाद भी वे लगातार निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद की। आज उनका गुजर जाने से हर टोले मोहल्ले के लोगों में कमी खल रही है।