बंशीधर नगर :अनुमण्डल पदाधिकारी जय वर्द्धन कुमार ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में खरौंधी, केतार व भवनाथपुर प्रखंड के सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी एवं जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में एसडीओ ने सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को मृत व्यक्तियों के नाम से राशन का उठाव कर रहे लोगों को चिन्हित कर आगामी 30 अप्रैल तक वैसे लोगों का नाम राशनकार्ड से नाम हटाने का प्रतिवेदन प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।उन्होंने प्रखंडवार जनवितरण प्रणाली की समीक्षा की तथा दुकानदारों को ससमय राशन का उठाव कर प्रत्येक माह के 15 तारीख तक वितरण करने एवं सरकार के निर्देशानुसार कार्य करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अनुमंडल में फर्जी तरीके से मृत व्यक्तियों के नाम से राशन का उठाव किये जाने का मामला सामने आ रहा है जो काफी चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि आगामी 30 अप्रैल के बाद जिनके क्षेत्र में मृत व्यक्तियों के नाम से राशन उठाव किये जाने का मामला प्रकाश में आयेगा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किया जायेगा।उन्होंने सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को नये कार्डधारी का नाम जोड़ने का प्रस्ताव तैयार कर प्रखण्ड आपूर्ति को देने व अपने अपने दुकानों के बाहर बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया।उन्होंने सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये कोरोना का टीका लगवाने तथा अपने अपने पोषक क्षेत्र के 45 वर्ष से ऊपर के लोगो को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया।बैठक में भवनाथपुर के बीडीओ सह प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी रविन्द्र कुमार सहित तीनो प्रखण्ड के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित थे।