गढ़वा/कांडी : कांडी प्रखंड क्षेत्र के खुटहेरिया पंचायत अंतर्गत गोसांग गांव के समाजसेवीयों द्वारा बुजुर्ग समेत अन्य 50 लोगों को तीर्थ यात्रा कराने के लिए बुधवार को 2×2 वॉलबो कल्याणी बस से वाराणसी ,मथुरा, अयोध्या समेत उत्तराखंड के कई अन्य धार्मिक स्थलों के लिए रवाना की गई ।समाजसेवीयों द्वारा ऐसे लोगों को तीर्थ यात्रा कराई जा रही है जिनके घर में बुजुर्गों के साथ तीर्थ यात्रा पर जाने का समय नहीं है। बस को हरी झंडी दिखाते हुए समाजसेवियों ने दस दिवसीय तीर्थ यात्रा के लिए बस रवाना किया है। उक्त बस उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं उत्तराखंड के सभी धामों की परिक्रमा करवाएगी।इस दौरान समाजसेवी डॉ रमेश तिवारी,गाड़ी मालिक लखपति सिंह,गोरख सिंह एवं शम्भू सिंह ने कहा कि हमलोगों द्वारा आगे भी ऐसे वृद्धों को तीर्थ यात्रा कराएगी जिनके परिवार के सदस्य नौकरी व्यापार या कृषि आदि में व्यस्त रहते हैं और चाहते हुए भी माता पिता को तीर्थ यात्रा को नहीं ले जा पाते हैं।वहीं चंपा देवी, शांति देवी, भीम उपाध्याय, राम प्रवेश दुबे, सुदर्शन तिवारी, जनक देवी,शंभू शाह समेत उक्त सभी तीर्थ यात्रियों ने समाजसेवीयों का आभार व्यक्त किया।