गढ़वा---गोदरमाना चेकपोस्ट, रंका पर कोविड-19 जांच हेतु लगाया गया शिविर

 उपायुक्त गढ़वा श्री राजेश कुमार पाठक के निर्देशानुसार जिले भर में चलाए जा रहे कोविड-19 विशेष टीकाकरण व जांच अभियान के तहत रंका के गोदरमाना चेकपोस्ट पर भी कोविड-19 जांच शिविर आयोजित किया गया है।


अनुमंडल पदाधिकारी, रंका की निगरानी में आयोजित उक्त शिविर में कोरोना संक्रमण से बचने के उद्देश्य से बॉर्डर के माध्यम से आने वाले व्यक्तियों की कोरोना जांच की जा रही है साथ ही उन्हें कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन करने, मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की सलाह दी जा रही है।


बताते चलें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से निरंतर वाहन जांच व मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ऐसे में उपायुक्त ने जिले वासियों से मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने तथा बार-बार साबुन से हाथ धोने अथवा सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की है।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi