गढ़वा जिले में कोविड-19 के संभाव्य प्रसार के नियंत्रण हेतु जिला स्तर पर सदर अस्पताल, गढ़वा में 24x7 जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या स्थापित किया गया है।

 गढ़वा जिले में कोविड-19 के संभाव्य प्रसार के नियंत्रण हेतु जिला स्तर पर सदर अस्पताल, गढ़वा में 24x7 जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या- 7488462434 स्थापित किया गया है। मनीष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी गढ़वा को उक्त जिला नियंत्रण कक्ष का जिला नोडल पदाधिकारी तथा संतोष कुमार गुप्ता, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा को सहायक नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। 


बताते चलें कि जिला नियंत्रण कक्ष तीन शिफ्ट में कार्य करेगा। तीनों शिफ्ट में कार्य करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारी तथा कर्मियों की प्रतीनियुक्ति कर दी गई है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी तथा कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से समन्वय बनाते हुए प्रतिदिन कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज, जांच एवं टीकाकरण से संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त कर, उसे समेकित कर नोडल पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा जिला नियंत्रण कक्ष में प्राप्त होने वाले शिकायतों को निष्पादित करते हुए इसकी सूचना उपायुक्त को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 

============================

कोरोना संक्रमण से बचें, हमेशा सावधान रहें



Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi