गढ़वा /कांडी : स्थानीय सांसद ने गढ़वा जिले के सभी प्रखंडों में सांसद प्रतिनिधियों का चयन किया है । गढ़वा शहर से चंदन जयसवाल, गढ़वा ग्रामीण से मिथिलेश तिवारी, मेराल उतरी से रूपु महतो, मेराल दक्षिणी से चंद्रमणि पाठक, डंडा से उपेंद्र चौधरी, रंका दक्षिणी से निर्मल कुमार गुप्ता, चीनिया से चंद्रिका सिंह,रमकंडा से कमल किशोर प्रसाद, बरगढ़ से आनंद सोनी, भंडारिया से रूप निरंजन सिन्हा, धुरकी से सुदर्शन प्रसाद गुप्ता, केतार से त्रिपुरारी सिंह, खरौंधी से रामखेलावन पासवान, भवनाथपुर से इंद्रदेव यादव, डंडई से उत्तम देव प्रजापति, रमुना से प्रभात कुमार, श्री बंशीधर नगर से मुकेश चौबे, सगमा से राजेंद्र यादव, हरिहरपुर से सूर्य देव सिंह, विशुनपुरा से पुल्टास्य शुक्ला, मंझिआव शहर से शोभा देवी, मंझिआंव ग्रामीण से जगदीश पासवान,बरडीहा से योगेंद्र उरांव, कांडी से राणा ऋषिकेश सिंह को सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है। इधर कांडी में राणा ऋषिकेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। प्रखंड के लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जाहिर की कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र का विकास होगा और लोगों की चिर प्रतीक्षित मांगें पूरी होंगी। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि सांसद बिष्णु दयाल राम के सपने को साकार करना है। किसी को कोई समस्या हो तो संपर्क करें, समाधान किया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी सांसद प्रतिनिधियो को बधाई दी है।