श्री बंशीधर नगर : अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न सड़क मार्गों पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल

 श्री बंशीधर नगर : अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न सड़क मार्गों पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भर्ती कराया गया जहां एक की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। 


नगर उंटारी- गढ़वा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेन्हो मोड़ के समीप गुरुवार की देर रात मोटरसाइकिल के टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार थाना क्षेत्र के चितविश्राम गांव निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय के छोटे भाई रवि रंजन पांडेय तथा छोटू पांडेय घायल हो गए। अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद रवि रंजन पांडेय को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया। 

दूसरा मोटरसाइकिल दुर्घटना नगर उंटारी भवनाथपुर मुख्य मार्ग पर ब्लॉक मोड़ के समीप हुई।

मोटरसाइकिल दुर्घटना में थाना क्षेत्र के जंगीपूर ग्राम निवासी हर्ष राज तथा रवि कुमार घायल हो गये। दोनों घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया।



Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa