श्री बंशीधर नगर:--- भाजपा पिछड़ी जाति मोर्चा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष आनंद प्रकाश कमलापुरी को रांची से लौटने के क्रम में चेचरिया स्थित गर्ल स्कूल के समीप ग्रामीणों के द्वारा जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। इस मौके पर लोगों ने आनन्द प्रकाश कमलापुरी को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। मौके पर आनंद प्रकाश कमलापुरी ने कहा कि संगठन ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ हमें प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि हम ईमानदार पूर्वक पार्टी को मजबूती करने के लिए हमेशा प्रयास करूंगा। मौके पर अशोक जयसवाल, मंटू जयसवाल, प्रताप जायसवाल, मनीष कमलापुरी, दया कमलापुरी, मिथिलेश प्रकाश, संतोष कमलापुरी, रोहित कमलापुरी, राहुल कमलापुरी, वीरेंद्र कमलापुरी सहित अन्य लोग का नाम शामिल है।