डूमरसोता में किसान के घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक--रिपोर्ट : ब्रजेश कुमार पाण्डेय

 कांडी : हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के डूमरसोता गांव में एक किसान के घर में अचानक आग लग गई। इस आगजनी में घर में रखा कई अन्य सामान सहित लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। वहीं 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डूमरसोता गांव निवासी महेंद्र मेहता एवं उमेश मेहता के मकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर में रखा अनाज समेत लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा डीजल पंप के माध्यम से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।






Latest News

भवनाथपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल Ranchi