गढ़वा /कांडी : कांडी प्रखंड अंतर्गत हरिहरपुर पंचायत के पंचायत सचिव सुनिल कुमार की जगह कांडी पंचायत के पंचायत सचिव चंद्रदेव तिवारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।प्रखंड विकास पदाधिकारी जोहन टूडू के कार्यालय के ज्ञापांक 259 दिनांक 12 मार्च 2021 के अनुसार प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्यहीत में सुनिल कुमार को हटाकर चंद्रदेव तिवारी को पदभार दिया गया है।विदित हो कि प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली सहित कई योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर पंचायत के सैकडों ग्रामीणों व प्रतिनिधियों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बवाल किया था।उक्त खबर को प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा यह कदम उठाया गया है।