वरिष्ठ समाजसेवी सह प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर यासीन अंसारी के घर पूर्व राज्यसभा सांसद मौलाना ओबेदुल्ला खान आजमी का आगमन

 गढ़वा के वरिष्ठ समाजसेवी सह प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर यासीन अंसारी के घर पूर्व राज्यसभा सांसद मौलाना ओबेदुल्ला खान आजमी का आगमन हुआ। इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने उनका फूल व मालाओं से उनका स्वागत किया इस मौके पर मौलाना आज़मी ने पुरानी यादों को याद करते हुए बताया कि 30 साल पहले तालीमी रथ लेकर गढ़वा जिला आए थे। इस स्लोगन के साथ घर घर शिक्षा लाजमी लेकर आया हूं मैं मौलाना आज़मी। उन्होंने बताया की शिक्षा बहुत ही जरूरी है उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप लोग शिक्षा को बढ़ावा देते हुए गरीब बच्चे एवं बच्चियां को पढ़ाने में मदद करें जो पढ़ना चाहते हैं और गांव गांव में जाकर शिक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान चलाएं।  इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा देश बहुत ही खूबसूरत है इसमें हर धर्म के लोग हर जाति के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं और जब कभी देश  पर आफत आती है तो हर धर्म के लोग वह चाहे मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा चर्च हो उस से निकलकर एक साथ पूरी मजबूती से देश की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। इस मौके पर डॉ यासीन अंसारी ने बताया की 30 साल पहले जब वह तालिमी रथ लेकर गढ़वा जिला में आए थे उस समय भी उनके आवास पर उनका आगमन हुआ था। आज फिर से उनका आगमन पुरानी यादों को ताजा कर दिया उन्होंने बताया कि मौलाना आज़मी पूरे देश में गरीब बच्चे और बच्चियों को शिक्षा के क्षेत्र में मदद किया करते हैं। इस मौके पर मौलाना मुजाहिद हुसैन, हाजी निजाम अंसारी, डा अरशद अंसारी, डा असजद अंसारी, कारी कमाल, सलाहुद्दीन खान, गौहर खान, अशफाक खान, डा नेयाज, हकीमुल्ला खान, सदरुद्दीन खान और कई लोग मौजूद थे।








Latest News

वर्षों पूर्व लगाया गया सरकारी चापाकल आज खतरे में है। Garhwa